Friday, May 17 2024

नंबर प्लेट पर पुलिस का लोगो लगाकर शराब का धंधा

FIRSTLOOK BIHAR 22:59 PM बिहार

रजौली(नवादा) बिहार के नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के धमनी पंचायत के बुढियासाख गांव के पास से पुलिस ने मंगलवार की रात्रि करीब 12 बजे गुप्त सूचना के आधार पर स्कॉर्पियो से 31 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया । पुलिस टीम को देखते ही शराब के धंधेबाज गाड़ी घने जंगल में छोड़ कर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और उसे किसी तरह से थाने पर लाया गया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से जंगल के रास्ते से एक स्कॉर्पियो में विदेशी शराब लाया जा रहा है।इसकी सूचना के आलोक में एक स्पेशल टीम बनाया गया और जंगल से निकलने वाले सभी रास्ते पर नाकेबंदी की गई और 2 टीम को जंगल में छापेमारी के लिए भेजा गया । छापेमारी टीम को देखते ही शराब धंधेबाज शराब से लदे स्कॉर्पियो को भगाना शुरू कर दिया लेकिन अपने आप को घिरते देख बुढ़ियासाख गांव के पास जंगल में गाड़ी खड़ा कर शराब धंधेबाज अंधेरे के फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, गाड़ी को जब्त किया गया है। तलाशी के दौरान गाड़ी से झारखंड निर्मित किंगफिशर कंपनी का 500 एमएल का 17 कार्टून, इंपीरियल ब्लू के 775 एमएल का 2 कार्टून, इंपीरियल ब्लू का 375 एमएल का 9 कार्टून, बकार्डी ब्रांड के 375 एमएल का 16 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया हैं। और ब्लैक कलर के स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या जेएच 01 सीई 1344 को जब्त किया गया है। स्कॉर्पियो के नंबर प्लेट पर पुलिस का लोगो लगा हुआ था। इस मामले में बारीकी से तहकीकात किया जा रहा है।जो भी लोग इसमें सम्मिलित होंगे उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। गौरतलब हो कि रजौली चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग और पुलिस की जांच से परेशान शराब के धंधेबाज जंगली रास्ते से शराब का खेप बिहार में पहुंचाने में लगे हुए हैं। धमनी पंचायत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 8 करोड़ रुपए की लागत से सवैयाटाड़ पंचायत के चटकरी गांव तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन शराब माफियाओं के लिए यह रास्ता सेफ जोन बना हुआ है।

Related Post