Tuesday, May 21 2024

चौकीदार को निशाना बना अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से चौकीदार का भाई घायल, शराब माफियाओं पर शंका

FIRSTLOOK BIHAR 23:11 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र स्थित यजुआर गांव  में चौकीदार सरोज पासवान, भाई फिरोज पासवान व पूर्व चौकीदार बालेश्व पासवान  पर अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गयी। गोली लगने से चौकीदार के भाई फिरोज पासवान घायल हो गए। फिरोज पासवान को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि शराब माफियाओं ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। चौकीदार के पिता व पूर्व चौकीदार बालेश्वर पासवान ने कहा कि अपने पुत्र चौकीदार सरोज पासवान  व जेष्ठ पुत्र  फिरोज पासवान के साथ  दरबाजे पर बैठ कर बात कर रहे थे। उसी समय अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किया गया .जिसमें   फिरोज को चार गोली लगी  .सरोज पासवान ने कहा कि पेट  व जांघ  में गोली लगी है . घायल के पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि  दो लोग  अपाचे मोटरसाइकिल पर बैठ कर अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय की ओर गया .वहीं दोनों कुछ देर के बाद  पुनः वापस आकर हमलोगों के उपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा  .हमलोग दिवाल के ओट में छुप गये उसी क्रम में  मेरे भाई को गोली लगी .अपराधियों द्वारा  लगभग 15 से बीस मिनट तक फायरिंग किया गया .जबतक  लोग पहुंचते  अपराधी भाग निकला . जिसे स्थानीय लोगों द्वारा  परिजनों के सहयोग से  मां जानकी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया  है.     चौकीदार के पिता ने कहा कि अपराधियों द्वारा  मेरे दोनों पुत्रों को निशाना बनाया गया  था. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी .घटना की सूचना पाकर  औराई थाना घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया .गौरतलब है कि  घायल सरोज पासवान कोचिंग कर अपना  जीविकोपार्जन  करता है . गौरतलब है कि  पूर्व में  यजुआर में  भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया था। शराब माफियाओं को यह शंका हुई होगी कि कहीं चौकीदार ने ही तो पुलिस को सूचना देकर शराब तो नहीं पकरवा दिया। इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि इस घटना में शराब माफियाओं का भी हाथ हो सकता है।  

Related Post