Friday, May 17 2024

कर्तव्यहीनता के आरोप में लिपिक बर्खास्त

FIRSTLOOK BIHAR 09:58 AM बिहार

सासाराम (रोहतास ) : कर्तव्यहीनता व वित्तीय अनियमितता के आरोप में रोहतास प्रखंड कार्यालय के लिपिक मनोज कुमार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई लिपिक द्वारा सौंपे गए स्पष्टीकरण जवाब से असंतुष्ट व कार्यवाही संचालन पदाधिकारी के प्रतिवेदन के आलोक में की है। लिपिक के विरूद्ध यह कार्रवाई 2013 में बिक्रमगंज में लिपिक रामेश्वर प्रसाद सिंह को नजारत का प्रभार नहीं सौंपने तथा बीडीओ के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने के आरोप की में की गई है।

डीएम ने बताया कि बिक्रमगंज में कार्यरत लिपिक मनोज कुमार को नजारत का प्रभार रामेश्वर प्रसाद सिंह को सौंपने का आदेश दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा संबंधित लिपिक को प्रभार समय पर नहीं सौंपा गया। स्पष्टीकरण पूछने पर सिर्फ चेकबुक प्रभार सौंपा गया। उसके बाद 25 अप्रैल को 2013 लिपिक ने वहां के बीडीओ के साथ मारपीट व गाली-गलौज भी की गई। यही नहीं गलत विपत्र के माध्यम से सरकारी राशि का भी गबन किया गया है। 26 अप्रैल 2013 को तत्कालीन एसडीएम द्वारा दी गई सूचना के आलोक में कार्यपालक दंडाधिकारी पुरूषोत्तम सिंह के माध्यम से पूरे मामले की जांच कराई गई, जिसमें सारे आरोप सही पाए गए थे। जिसके बाद लिपिक को सात मई 2013 को निलंबित किया गया था। उसके बाद आरोपित लिपिक से प्रथम व द्वितीय स्पष्टीकरण भी पूछा गया, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं रहा। बिकम्रगंज एसडीएम द्वारा 18 जुलाई 2013 को आरोप पत्र गठित कर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। आरोप पत्र में लिपिक में राजपुर के सुधा मिष्ठान भंडार को राशि भुगतान में गड़बड़ी की भी बात कही गई है। लिपिक पर आरोपों की जांच व सुनवाई के लिए तत्कालीन अपर समाहर्ता रामशंकर सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही संचालन समिति गठित की गई, जिसमें बिक्रमकगंज बीडीओ को उपस्थापन पदाधिकारी नामित किया गया था।

Related Post