Friday, May 17 2024

गंगा उद्धव योजना में काम कर रहे कर्मियों पर हमला, चार गिरफ्तार

FIRSTLOOK BIHAR 22:47 PM बिहार

अतरी ( गया ) बिहार के गया जिला अंतर्गत मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र के तेतर पंचायत में चल रहे गंगा उद्धव योजना के ऑपरेशन मैनेजर धीरेंद्र कुमार सिंह व चालक रजनीश कुमार पर चार लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों द्वारा हल्ला करने पर कैंप के पास ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी व पदाधिकारी दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे और हमला करने वाले व्यक्तियों को पकड़ लिया। घायल दोनों व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए गया के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। पकड़े गए चारों व्यक्ति को अतरी थाना लाया गया। शराब के नशे में होने के कारण चारों को शराब की मात्रा जांच कराने के लिए खिजरसराय थाना भेजा गया। शराब की मात्रा ब्रेथ एनालाइजर मशीन के द्वारा जांच की गई। जांच उपरांत अरुण यादव 149.9 एमजी, अनुज मांझी 90.7 एमजी, राजदेव मांझी 187.8 एमजी, शिवकुमार पासवान 152.4 एमजी मात्रा पाया गया।

हमलावरों पर प्राथमिकी दर्ज

गंगा उद्धव योजना के सुपरवाइजर सतीश शर्मा के द्वारा चारों व्यक्ति के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।अतरी थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि चारों गिरफ्तार व्यक्ति बिकैपुर गांव के टोला सत्यनारायणपुर का रहने वाला अरुण यादव, राजदेव मांझी शिवकुमार पासवान अनुज मांझी डीजल चोरी करने के लिए गया था।डीजल चोरी करने में नही बना तो काम कर रहे कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। चारों गिरफतार अपराधियों को रविवार को ही जेल भेज दिया गया था लेकिन कोर्ट पहुंचने में लेट होने के कारण पुनः वापस अतरी थाना लौटना पड़ा। फिर सोमवार को जेल भेजा गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गंगा जल उद्धव परियोजना के पास रात्रि में एक पुलिस पदाधिकारी और उनके साथ पुलिस 4 जवान को गशती पर भेजा जाता है।क्योंकि वहां पर रात भर काम होती रहती है।

Related Post