Monday, May 20 2024

बीपी इंद्रप्रस्था इंटरनेशनल स्कूल की निदेशिका अनन्या ने कहा, 12 वीं के विद्यार्थियों से लेनी चाहिए ऑनलाइन परीक्षा

FIRSTLOOK BIHAR 07:32 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल की निदेशिका (प्र.) अनन्या वर्मा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि कोविड-19 के काल में किसी भी प्रकार का आयोजन व भीड़ भाड़ बहुत ही मुश्किल है। यह संक्रमण को निमंत्रण देने योग्य होता है । वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव का रास्ता सजगता ही है। अतः मैं सरकार के 12 वीं की परीक्षा को रद्द करने के फैसले का सम्मान करती हूं । अनन्या ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे यहां की शिक्षा प्रणाली के कारण जहां हमारे यहां दसवीं के बाद बच्चों को विषयावर पढ़ाई की शुरुआत होती है। इस कारण 12वीं की परीक्षा यह निर्धारित करती है कि बच्चे कौन सा क्षेत्र अपने लिए चुनते हैं। किस क्षेत्र में वह अपने भविष्य के निर्धारण की ओर अग्रसर होते हैं । अतः मेरे हिसाब से अगर संभव हो तो ऑनलाइन के द्वारा बच्चों की परीक्षा लेनी चाहिए थी । यह उनकी अपने आप का मूल्यांकन करने के लिए बहुत आवश्यक होता है । इसमें किसी भी विद्यार्थी को उनकी क्षमता का सही आकलन मिलता है।

Related Post