Tuesday, May 21 2024

बिहार के रोहतास में किराना दुकान से मिला हथियार के साथ भारी मात्रा में शराब, दुकानदार गिरफ्तार

FIRSTLOOK BIHAR 21:09 PM बिहार

नगर थाना की पुलिस ने अड्डा रोड स्थित दुकान में की छापेमारी

सासाराम ( रोहतास ) बिहार में शराबबंदी है। लेकिन शराब की कमी नहीं है। पीने वालों को हर जगह शराब उपलब्ध हो जा रहा है। किराना दुकान पर भी शराब मिलने लगी है। शराब के अलावा दुकान में रखे गए कारतूस से लेकर कट्टा मिलने के बाद कुछ देर के लिए पुलिस भी हैरत में पड़ गई।

नगर थाना क्षेत्र के अड्डा रोड स्थित एक किराना दुकान में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 118 बोतल अंग्रेजी शराब, एक कट्टा, पांच जिंदा कारतूस व 35 खोखा बरामद की है। नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह के अनुसार बरामद हुए शराब में 8 पीएम ब्रांड की 94 बोतल , रायल स्टॉग ब्रांड की 24 छोटा बोतल और 19 बोतल बीयर बरामद हुआ है। इस दौरान किराना दुकानदार मंटू गुप्ता को भी गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार दुकानदार के दुकान के अलावा उसके घर पर भी छापेमारी की गई थी।

एएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सदर एएसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई थी। बताया जाता है कि पूर्व में किराना दुकान पर हुई छापेमारी में पुलिस आपतिजनक समान बरामद हुआ था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दुकानदार पर पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। विदित हो कि शराब बंदी के बाद शराब धंधेबाज ठिकाना बदल-बदल कर शराब बनाने से लेकर उसे छिपाने के लिए अलग-अलग हथकंडा अपना रहे है। दो दिन पूर्व एक भूसा रखने वाले घर से शराब बनाने की एक मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। झाड़ी, तालाब, मिट्टी के अंदर से लेकर कई अन्य जगहों से शराब बरामद होने की लगातार सूचनाएं प्रकाश में आती रही है।

Related Post