Friday, May 17 2024

उत्तर रेलवे के सरहिन्द स्टेशन पर नाॅन-इंटरलाॅक के कारण पूर्व मध्य रेल की 20 ट्रेनें निरस्त और 8 ट्रेनों के परिचालन मार्ग में अस्थायी बदलाव

FIRSTLOOK BIHAR 22:20 PM खास खबर

हाजीपुर: 06 जून : ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर कार्य के मद्देनजर उत्तर रेलवे के सरहिन्द स्टेशन पर नाॅन-इंटरलाॅक कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

निरस्तीकरण:

1. न्यू जलपाईगुड़ी से 25 जून, को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
2. न्यू जलपाईगुड़ी से 30 जून, को चलने वाली 04654 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
3. भागलपुर से 24 जून को चलने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
4. जम्मूतवी से 29 जून, को चलने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
5. दरभंगा से 24, 26 एवं 28 जून को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
6. अमृतसर से 26, 28 एवं 30 जून, को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
7. जयनगर से 25, 27 एवं 29 जून, को चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
8. अमृतसर से 26, 28 एवं 30 जून, को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
9. जयनगर से 26, 28 एवं 30 जून, 2021 को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
10. अमृतसर से 25, 27 एवं 29 जून, को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
11. जयनगर 25, 27, 29 जून एवं 02 जुलाई, को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
12. अमृतसर से 23, 25, 27 एवं 30 जून, को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
13. दरभंगा से 26 जून, को चलने वाली 05251 दरभंगा-जालन्धर सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
14. जालन्धर सिटी से 27 जून, को चलने वाली 05252 जालन्धर सिटी-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
15. कोलकाता से 27 जून, को चलने वाली 02317 कोलकाता-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
16. अमृतसर से 29 जून, को चलने वाली 02318 अमृतसर-कोलकाता विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
17. हावड़ा से 25 एवं 26 जून, को चलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
18. जम्मूतवी से 27 एवं 28 जून, को चलने वाली 02332 जम्मूतवी-हावड़ा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
19. पटना से 26 एवं 29 जून, को चलने वाली 02355 पटना-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
20. जम्मूतवी से 27 एवं 30 जून, को चलने वाली 02356 जम्मूतवी-पटना विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
21. कोलकाता से 26 एवं 29 जून, को चलने वाली 02357 कोलकाता-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
22. अमृतसर से 28 जून एवं 01 जुलाई, को चलने वाली 02358 अमृतसर-कोलकाता विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
23. सियालदह से 25 जून, 2021 को चलने वाली 02379 सियालदह-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
24. अमृतसर से 27 जून, को चलने वाली 02380 अमृतसर-सियालदह विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
25. हावड़ा से 25 से 29 जून, 2021 तक चलने वाली 03005 हावड़ा-अमृतसर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
26. अमृतसर से 26 से 30 जून, तक चलने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन:

1. अमृतसर से 11, 13 एवं 25 जून, को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गिल-धुरी जं.-राजपुरा जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
2. न्यू जलपाईगुड़ी से 16 जून, को चलने वाली 02407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़, सानेहवाल के रास्ते जायेगी ।
3. अमृतसर से 25 जून, को चलने वाली 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेहवाल, चंडीगढ़ के रास्ते चलायी जायेगी।
4. अमृतसर से 11, 13 एवं 25 जून, को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग धीरू जं. एवं राजपुरा जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
5. कोलकाता से 24 जून, को चलने वाली 02325 कोलकाता-नांगलडेम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़ एवं मोरिंडा जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
6. नांगलडेम से 26 जून, को चलने वाली 02326 नांगलडेम-कोलकाता विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मोरिंडा जं. एवं चंडीगढ़ के रास्ते चलायी जायेगी।
7. जालंधर सिटी से 13 जून, को चलने वाली 05252 जालंधर सिटी-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेहवाल, चंडीगढ़ के रास्ते चलायी जायेगी।
8. कोलकाता से 16 जून, को चलने वाली 02317 कोलकाता-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़, सानेहवाल के रास्ते चलायी जायेगी।  

पुनर्निधारण:

1. अमृतसर से 11 जून, को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी अमृतसर से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

आंषिक रूप से समाप्त/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

1. दिनांक 24. जून से 28 जून तक धनबाद से चलने वाली 03307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट विशेष गाड़ी सहारनपुर तक ही जाएगी।
2. दिनांक 26 जून से 30 जून तक फिरोजपुर कैंट से चलने वाली 03308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद विशेष गाड़ी फिरोजपुर कैंट के बदले सहारनपुर से धनबाद के लिए खुलेगी ।

Related Post