Tuesday, May 21 2024

शादी के 12 साल बाद निर्मला को मिला राजस्व अधिकारी का पद

FIRSTLOOK BIHAR 21:35 PM बिहार

डाक विभाग में नौकरी करते पास की बीपीएससी की परीक्षा

मुजफ्फरपुर : शादी के 12 साल बाद निर्मला बीपीएससी की 64 वीं परीक्षा पास कर राजस्व अधिकारी का पद प्राप्त की है. सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड अंतर्गत कुम्हरा विशुनपुर निवासी शिव शेखर प्रसाद उर्फ ललन की पत्नी निर्मला वर्ष 2011 से मुजफ्फरपुर डाक विभाग में डाक सहायक के पद पर नौकरी कर रही हैं. वर्तमान में भी निर्मला मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर में डाक सहायक के पद पर पदस्थापित है। अपने कठिन परिश्रम से 64 वीं बीपीएससी परीक्षा में 527 वीं रैंक लाकर वह राजस्व पदाधिकारी का पद प्राप्त की है. निर्मला बीएससी तक की पढ़ाई अपने माता-पिता के साथ रहकर मध्य प्रदेश की सरकारी स्कूल से पूरी की. निर्मला के पिता वैशाली के विदुपुर प्रखंड के वाजीदपुर सैदत निवासी वीरेंद्र प्रसाद मध्य प्रदेश में कोल माइंस में नौकरी करते थे. निर्मला अपनी मां शांति देवी व पिता वीरेंद्र प्रसाद के साथ मध्य प्रदेश में ही रहकर पढ़ी. वर्ष 2009 में निर्मला की शादी शिवशेखर प्रसाद उर्फ ललन से हुई. वर्ष 2011 में डाक विभाग मुजफ्फरपुर में डाक सहायक के पद पर नौकरी हो गयी. इस बीच निर्मला ने एक बच्चे को भी जन्म दी. निर्मला बताती हैं कि ऑफिस की ड्यूटी व घर के काम के बीच समय निकालकर घर पर स्वयं से तैयारी करती थी. इसमें मुख्य रूप से पति, 10 साल का लड़का व पूरे परिवार का पूर्ण सहयोग मिला.

Related Post