Tuesday, May 21 2024

6 लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

FIRSTLOOK BIHAR 07:36 AM बिहार

मेसकौर (नवादा) : गया के मेसकौर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ पिछले 28 मई को लूटपाट करने वाले 06 अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। सीतामढ़ी पुलिस ने बुधवार की शाम में मोबाइल लोकेशन के आधार पर तुंगी ग्राम निवासी उमेश चौधरी के 17 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार, जयनंदन पासवान के 18 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार, दुल्ली विश्वकर्मा के 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार ,शत्रुघ्न विश्वकर्मा के 25 वर्षीय पुत्र संटी कुमार, स्वर्गीय सुरमल्ली के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मेराज उपयुक्त पांचो दूंगी निवासी एवं मंझवे निवासी हीरा विश्वकर्मा के 17 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी अपराधी हिसुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिसे बुधवार को शाम में सीतामढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

कल्याण पदाधिकारी के साथ हुई थी लूटपाट

28 मई की रात प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र दास के परिजनों न फोन कर बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है । इसकी सूचना सुनकर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार रात मे ही अपने मोटरसाइकिल से गया से हिसुआ के लिए निकल पड़े। करीब 9:00 बजे रात के समय सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के शिवगंज के पास डायवर्शन पर ओवरटेक कर मोटरसाइकिल को जबरदस्ती अज्ञात लोगों ने रोक लिया। रोकने के बाद मोटरसाइकिल, मोबाइल और ₹5000 नगद छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधकर्मी गया की ओर भाग निकला। बगल में शौच के लिए निकले स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से घटना की सूचना कल्याण पदाधिकारी ने अपनी पत्नी को दिया। जिसके कुछ समय बाद कल्याण पदाधिकारी के दो पड़ोसी चार चक्के की वाहन से आए।  तुरंत सीतामढ़ी थाना पहुंचकर घटना की सूचना दिया पुलिस को देते हुये अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

Related Post