Friday, May 17 2024

बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज के रास्ते ख-मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 जून से

FIRSTLOOK BIHAR 07:59 AM खास खबर

हाजीपुर: 10 जून : यात्रियों की सुविधा के लिए 05162/05161 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन मंडुवाडीह एवं मुजफ्फरपुर से 14 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को निम्नवत किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इससे यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05162 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 जून, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को मंडुवाडीह से 07.25 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 07.45 बजे, मऊ से 09.12 बजे, देवरिया सदर से 10.28 बजे, गोरखपुर से 11.55 बजे, बगहा से 14.15 बजे, हरिनगर से 14.38 बजे, नरकटियागंज से 14.58 बजे, चनपटिया से 15.19 बजे, बेतिया से 15.35 बजे, सगौली से 16.05 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 16.26 बजे तथा चकिया से 16.55 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 18.09 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 14 जून, 2021 से अगले आदेष तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को मुजफ्फरपुर से 19.35 बजे प्रस्थान कर चकिया से 20.16 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 20.42 बजे, सगौली से 21: 0 बजे, बेतिया से 21.19 बजे, चनपटिया से 21.36 बजे, नरकटियागंज से 22.00 बजे, हरिनगर से 22.22 बजे, बगहा से 22.45 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर सेहै 01.50 बजे, देवरिया सदर से 02.44 बजे, मऊ से 04.05 बजे तथा वाराणसी से 05.45 बजे छूटकर मंडुवाडीह 06.00 बजे पहुॅचेगी।

इस विषेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

Related Post