Friday, May 17 2024

वैशाली के महनार में पदस्थापित एसडीओ मनोज प्रियदर्शी का कोरोना से निधन

FIRSTLOOK BIHAR 14:51 PM बिहार

15 दिन पहले हुए थे कोरोना पाॅजिटिव

पटना : वैशाली जिले के महनार अनुमंडल में पदस्थापित बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज प्रियदर्शी का निधन इलाज के क्रम में शुक्रवार को पटना स्थित पारस अस्पताल में हो गया।

जानकारी के मुताबिक एसडीओ श्री प्रियदर्शी लगभग 15 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

दो दिन पहले कोरोना रिपोर्ट आयी थी निगेटिव

दो दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन उन्हें कई प्रकार की कठिनाई महसूस हो रही थी। इसी दरम्यान पारस अस्पताल में चिकित्सा के क्रम में आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

बताया जाता है कि वे मूल रूप से मोतिहारी के रहने वाले थे। मनोज प्रियदर्शी करीब 03 साल से महनार में पदस्थापित थे। वे जनता की बातों को गंभीरता से लेते थे जिससे महनार में उनकी काफी लोकप्रियता थी। उनके निधन की खबर सुनने के बाद ना केवल अधिकारिक वर्ग बल्कि महनार के आम लोगों में भी मायूसी छा गई है।

पटना एम्स में इलाज कराना चाहते थे परिजन

उनके परिजनों ने बताया कि उनका इलाज परिवार के लोग एम्स में कराना चाहते थे। लेकिन यह संभव नहीं हो सका। बाद में उन्हें पारस हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। इलाज के क्रम में आज वे अस्पताल में अंतिम सांसे ली।

Related Post