Friday, May 17 2024

सेविका मीनाक्षी ने प्रेरित कर 60 लोगों को दिलाया टीका

FIRSTLOOK BIHAR 21:58 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिये जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इसको लेकर आंगनवाड़ी सेविका , सहायिका व जीविका दीदियों के माध्यम से लोगों को मोबिलाइज्ड किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीका से आच्छादित किया जा सके। इस क्रम में केंद्र संख्या 179,पंचायत छपरामेघ ,मुशहरी ग्रामीण की सेविका मीनाक्षी कुमारी ने अकेले अपने वार्ड के 60 लोगों को आज covid का टीका दिलवाया।

होम विज़िट कर किया प्रेरित

दो तीन दिन से उन्होंने होम विजिट कर वहाँ के लोगों को प्रेरित किया और सीडीपीओ मुसहरी ग्रामीण से अनुरोध किया कि उनके यहाँ आरबीएसके टीम को भेजी जाय।

लगातार किया जा रहा है अनुश्रवन

सीडीपीओ मंजू सिंह के द्वारा RBSK की टीम को वहाँ भेजा गया।आज वहाँ 60 लोगों ने सेविका से प्रेरित होकर टीका लिया।

सीडीपीओ मुसहरी ग्रामीण मंजू सिंह ने बताया कि सेविका सहायिका के द्वारा लोगों को जागरूक करने को लेकर चलाये जा रहे अभियान का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है और आवश्यकतानुसार उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश दिए जा रहे हैं।

टीका के प्रति किया जा रहा है जागरूक

उन्होंने कहा कि आरबीएसके टीकाकरण वाहन के साथ लाइजनिंग कर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही साथ डोर टू डोर भ्रमण करते हुए लोगों को कोविड-19 टीका के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

Related Post