Monday, May 20 2024

पूर्व मध्य रेल में भी लगाए जाएंगे वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट

FIRSTLOOK BIHAR 00:00 AM खास खबर

महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने किया इंदौर स्थित वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट का निरीक्षण

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने इंदौर स्थित वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट का निरीक्षण किया । इस प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 1.05 लाख लीटर पानी की रिसाइकिल करने की है । पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि इसी तरह के वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट पूर्व मध्य रेल के कोचिंग डिपो में भी लगाए जाएं ।

विदित हो कि पूर्व मध्य रेल द्वारा जल संरक्षण की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं । इसी कड़ी में अब ऐसे ही वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट पूर्व मध्य रेल के वैसे कोचिंग डिपो में भी लगाए जाएंगे जहां अब तक यह स्थापित नहीं किया जा सका है । इस प्लांट द्वारा पुनर्षाेधित जल का प्रयोग मुख्य रूप से कोचिंग डिपों में कोचों की साफ-सफाई के लिए किया जायेगा, जिससे पानी की बचत तो होगी ही पर्यावरण संरक्षण की दृष्टिकोण से भी यह काफी लाभदायक होगा ।

Related Post