Friday, May 17 2024

गाजे बाजे के साथ अर्थी सजाकर बैल का किया दाह संस्कार

FIRSTLOOK BIHAR 21:36 PM बिहार

मनेर ( पटना ) : बिहार की राजधानी पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के छितरौली गांव में पूरे रीति रिवाज के साथ एक बैल का दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार के दौरान ग्रामीणों के भीड़ जुटी हुई थी। बता दें कि छितरौली गांव निवासी सुदन यादव के बैल की मौत बुधवार की सुबह हो गई।बैल के मौत के बाद परिवार के लोग काफी मर्माहत हैं। इसका कारण यह बताया जाता है कि जब से यह बैल सुदन यादव के यहां आया तबसे परिवार में उन्नति शुरू हो गयी। आर्थिक और पारिवारिक स्थिति काफी बेहतर हुई।पिछले 20 साल से इनके यहां बैल था। बैल को परिवार के सभी सदस्य काफी अच्छे तरीके से देखभाल भी करते थे ।

वाहन पर सजी बैल की अर्थी और गांव का किया गया परिक्रमा

बैल के मौत के बाद एक वाहन पर बैल की अर्थी सजाई गयी। फिर सुदन यादव के साथ ग्रामीण लोग गाजे-बाजे के साथ गांव का भ्रमण कर ब्रह्मचारी गंगा घाट पर पहुँचे। जहाँ पर बैल का पूरे विधि विधान के साथ दाह संस्कार किया गया। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा बनी रही कि यह बैल बसहा बैल के रूप में कोई अवतार थे।

Related Post