Tuesday, May 21 2024

छेड़खानी के विरोध में हाजीपुर में दो पक्षों में हिंसक झड़प, रोड़ेबाजी व फायरिंग में एक दर्जन से अधिक घायल

FIRSTLOOK BIHAR 21:41 PM बिहार

पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस कर रही कैंप

हाजीपुर : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र मोहल्ले में छेड़खानी की घटना के विरोध में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव व गोलीबारी भी हुई। । बताया जाता है करीब आधे घंटे के लिए पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना के पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के पहुंचते लोग और उग्र होकर पुलिस पर हमला बोल दिया

पुलिस के पहुंचते ही लोग और उग्र हो गए तथा पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पथराव में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालात बिगड़ते देख मौके पर हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल पहुंचे एवं कई थानों की पुलिस को बुलाया गया। दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम है। एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर कैंप कर रही है। घटना में दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। एसडीपीओ खुद दोनों पक्ष से बात कर मामले को शांत करने में जुटे हुए हैं।

Related Post