Tuesday, May 21 2024

सड़क दुर्घटना में घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत

FIRSTLOOK BIHAR 10:25 AM बिहार

बिक्रमगंज (रोहतास) : शहर के गुलजार बाग निवासी महरूम कैश खां के 45 वर्षीय पुत्र अतहर बारी खां की मौत इलाज के दौरान बनारस में हो गई। वे भोजपुर पुलिस के जवान थे और फिलहाल पुलिस लाइन में पदस्थापित थे। शनिवार को देर शाम जब वे बाइक से ड्यूटी कर बिक्रमगंज गुलजार बाग स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी भोजपुर रोहतास बार्डर के समीप बिक्रमगंज-आरा पथ पर हसनबाजार थाना क्षेत्र में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार दोनों लोग जख्मी हो गये। घटना की सूचना मिलते ही हसनबाजार पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से जख्मी सिपाही को बिक्रमगंज स्थित करूणा अस्पताल में लाई ।

ट्रामा सेंटर बनारस में इलाज के दौरान मौत

डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर बताते हुए ट्रामा सेंटर बनारस रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रविवार को पुलिस के जवान की मौत हो गई। जवान की मौत की खबर मिलते हीं पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया। जवान के घर कोहराम मच गया। जवान की पत्नी, बेटी के चित्कार से पूरा मोहल्ला दहल गया। सुबह होते हीं जवान के दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम तक शव के इंतजार में लोग दरवाजे पर जमे रहे। मोहल्ला वासी लड्डन खां ने बताया कि अतहर बारी खां वर्तमान में आरा पुलिस लाईन में पदस्थापित था। उसे दो बेटी रूही खातुन 20 वर्ष, जुही खातुन 18 वर्ष और दो बेटा तौफीक अली खां 16 वर्ष, अजमुल बारी खां 14 वर्ष है। पत्नी के सामने जवान बेटियों की शादी की गंभीर जिम्मेवारी आ खड़ी हुई है। वह रोते-रोते बेहोश हो जाती है। मोहल्ले के लोग संतावना देने का प्रयास कर रहे थे।

Related Post