Friday, May 17 2024

आजकल के नेता नहीं करते किसानों की बात : नरेंद्र

FIRSTLOOK BIHAR 10:31 AM बिहार

जमुई: पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मंत्री ने कहा कि आजकल के नेता ऐसे हैं ही नहीं जो किसानों की बात करें।

उन्होंने कहा कि पहले तीन विकल्प थे। किसानों के पास यहां नहीं तो वहां नहीं तो यहां दाम मिल जाता था। आज एक विकल्प इनके पास रहने दिया गया है। जिसके चलते खुले बाजार में व्यापारी किसानों को लूट रहे हैं।

किसानों की फसल का लागत भी नहीं लौट रहा है। देश के लाखों किसान आज अपने हक के लिए बार्डर पर बैठे हैं। चार राज्य के लोग आगे आए हैं, वहां के लोग जागरूक हैं लेकिन अब देश के अलग-अलग राज्यों से भी हजारों किसान बार्डर पर पहुंचने लगे हैं। उसमें बिहार के किसानों की भी अच्छी संख्या है।

80 प्रतिशत लोगों के तरफ किसी का ध्यान नहीं

पूर्व मंत्री ने कहा कि देश में 80 प्रतिशत किसान हैं। बचे 20 प्रतिशत में रोजी, रोजगार, व्यापार, कल- कारखाने, फैक्ट्री, नौकरी-चाकरी, पत्रकारिता और हम लोगों की तरह नेता हैं, बाकी आज भी 80 प्रतिशत लोग गांव में रहते हैं। उनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, उनकी पीड़ा पर किसी का ध्यान नहीं है।

Related Post