Monday, May 20 2024

मोतिहारी में अनमोल एप को लेकर एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण 

FIRSTLOOK BIHAR 21:36 PM बिहार

अनुमंडलीय अस्पताल में एएनएम की साप्ताहिक बैठक आयोजित  

मोतिहारी 20 जुलाई। पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.राजीव कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड अंतर्गत कार्यरत एएनएम की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा  बताया गया कि सभी एएनएम अपने स्वास्थ्य उपकेंद्र के अंतर्गत आरोग्य दिवस सत्र के दौरान लाभार्थियों को प्रसव पूर्व जाँच के दौरान आयरन एवं कॅलशियम की गोली उपलब्ध करवाए। साथ प्रसव पश्चात देखभाल से संबंधित परामर्श एवं परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श एवं सेवा उपलब्ध करवाएं। मौके पर उपस्थित लाभार्थियों को टीकाकरण की सेवा उपलब्ध करवाने को कहा गया। साथ ही जाँच के दौरान आयरन की गोली, कैल्शियम की गोली वितरित की गई। मंगलवार को आयोजित बैठक में केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक सतीश कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अवनीश कुमार के द्वारा उपस्थित सभी एएनएम को अपने सत्र पर शत-प्रतिशत सर्वे एवं देय सूची को अद्यतन करने को कहा गया। प्रखंड कमेटी मोबिलाइजर अनिल कुमार मंडल  के द्वारा सभी एएनएम को कहा गया कि आप और आशा  आपसी तालमेल से काम करें। कोई भी समस्या हो तो इसकी सूचना तुरंत दें। जिससे  समस्या का तुरंत समाधान हो सके ।   अनमोल एप  के बारे में सभी एएनएम को प्रशिक्षण- डाटा ऑपरेटर आशिक हुसैन के द्वारा ऑअनमोल एप के बारे में सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया।

सुरक्षित मातृत्व पत्रिका वितरण का आदेश

सभी एएनएम को लाभार्थियों की जांच के पश्चात सुरक्षित मातृत्व पत्रिका का वितरण के साथ परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के बारे में  बताया गया । साथ ही बताया गया कि प्रखण्ड में हर माह की नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं की पूर्ण जाँच करनी है, साथ ही महिलाओं को सन्तुलित भोजन करने एवं कोरोना से बचने हेतु आवश्यक सलाह भी देना है। वहीं सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर गर्भवती महिला को जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत आर्थिक लाभ दिया जा रहा है। इस बात की भी जानकारी आंगनबाड़ी,आशा कार्यकर्ताओं, व एएनएम द्वारा उपलब्ध कराया जाना है। मौके पर एएनएम मंजू कुमारी सुधा कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।

गर्भवती महिलाएं ऐसे रखें ख्याल 

संतुलित आहार लें। 
डाइट में विटामिन शामिल करें।
तेल, घी मसालेदार खाने से परहेज़ करें ।
मौसमी व अन्य तरह की बुखार होने पर घबराएं नहीं
इम्युनिटी का विशेष खास ख्याल
पैरासिटामोल, विटामिन सी, फोलिक एसिड, जिंक और बी कांप्लेक्स दवा जरूर रखें ।
हर दिन हल्का व्यायाम जरूर करें
तनाव न लें।

Related Post