Friday, May 17 2024

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से आरसीपी सिंह की हो सकती है छुट्टी! उपेंद्र कुशवाहा को मिल सकती है जिम्मेवारी !

FIRSTLOOK BIHAR 07:22 AM बिहार

पटना : केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से मुक्त किए जाने की पूरी संभावना है और इस पद पर अति पिछड़ा वर्ग या फिर सवर्ण बिरादरी के किसी नेता को आसीन कराने की चर्चा है । वैसे तो दल के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधान पार्षद उपेन्द्र कुशवाहा का नाम जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु फिलहाल सुर्खियों मे है पर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर ऐसा होता है तो बिहार प्रदेश के दलीय संगठन मे फेरबदल की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अगर लव-कुश समीकरण आवश्यक है तो उनकी राजनीति के लिए अति पिछड़ा एवं सवर्ण जातियाँ भी कम महत्वपूर्ण नही है ।

युवा चेहरा तेजस्वी को कड़ी चुनौती भी नीतीश के लिये विचारणीय

दूसरी ओर प्रदेश की राजनीति मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जैसे युवा चेहरे को किस प्रकार कड़ी चुनौती देनी है, यह भी नीतीश कुमार के लिए विचारणीय है । प्राप्त संकेत के अनुसार, अगामी 31 अगस्त को दिल्ली मे प्रस्तावित जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुद्दे पर कोई फैसला लिया जा सकता है । यह बात अब सर्वविदित है कि हाल ही में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के कुछ निर्णय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ असहज महसूस कर रहे थे हालाँकि उन्होंने इसे सार्वजनिक नही किया ।

Related Post