Tuesday, May 21 2024

स्नान के दौरान नहर में डूबने से दो सगे भाई की मौत, कोचगांव में मचा कोहराम

FIRSTLOOK BIHAR 23:11 PM बिहार

वारिसलीगंज:-सकरी नदी के पौरा से निकली पूर्वी नहर में फॉल नम्बर 05 कोचगांव के पास नहर में स्नान के दौरान रविवार की दोपहर दो बालक की मौत डूबने से हो गई। दोनो बालक (सहोदर भाई) गहरे पानी में डूब गया। आसपास के लोगों द्वारा शोर  मचाने के बाद कुुुछ युवक नहर में गोता लगा दोनों बालको को पानी से बाहर निकाला। जिसकी पहचान कोचगांव ग्रामीण जितेंद्र सिंह का नाती प्रिंस कुमार 11 बर्ष तथा गौरव कुमार 09 बर्ष के रूप में किया गया। बताया गया की दोनों बालकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। परंतु उसे जीवित समझकर परिजनों द्वारा इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया। जहाँ चिकित्सक देखते ही मृत करार दिया।   हृदय विदारक घटना की सूचना बाद कोचगांव के दर्जनों लोग दौड़ते भागते अस्पताल पहुंचा। बाद में पुलिस द्वारा आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा गया। 

दोनों सगे भाई आया था ननिहाल

बताया गया मृत दोनों बालक कोचगांव स्थित अपने ननिहाल आया था। उसका पैतृक घर नवादा सदर प्रखंड के जमुयावां (कादिरगंज)  बताया गया। घटना की खबर बाद परिजनों की चीत्कार से अस्पताल का बातावरण गमगीन हो गया। कोचगांव पंचायत की पूर्व मुखिया रामरतन सिंह ने बताया कि मृतक कादिरगंज ओपी के जमुयावां गांव निवासी स्व उमेश सिंह का पुत्र था। जो कुछ दिन पहले अपना ननिहाल कोचगांव आया था। बालक चोरी छिपे अपने दो तीन साथियों के साथ नहर नहाने चला आया था। इस दौरान कोचगांव के पास नहर के फॉल नम्बर 5 के पास स्नान के दौरान अचानक पानी की तेज धार के साथ बालक गढ़े में चला गया। जब तक लोग निकाल पाते दोनों की मौत हो चुकी थी। बताया गया कि मृतक तीन भाई था जिसमें दो की एक साथ मौत हो गई। बताया गया कि मृतक के पिता नवादा में बीड़ी पत्ते के बड़े व्यवसाई थे। करीब आठ बर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। उमेश की विधवा पूनम को पति की असमय मौत बाद अपना जीवन में तीनों बच्चों के सहारे काट लेने का हौसला भी दोनों पुत्रों की एक साथ मौत से टूट गया है। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा भेजा गया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे स्थानीय बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने कहा कि मृत बालक का पैतृक गांव नवादा सदर प्रखंड में पड़ता है। इसलिए उसके आश्रित को पारिवारिक लाभ की राशि उक्त प्रखंड से ही मिल सकेगी। सूचना मिलते ही कोचगांव ग्रामीण सह जिला पार्षद गीता देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मन्टन सिंह, विधायक अरुणा देवी के प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, कोचगांव ग्रामीण समाजसेवी श्रवण सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद होकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधवाते देखा गया। बता दें कि दो दिन पूर्व माफी ग्रामीण मुन्नू राम की 38 बर्षीय पत्नी संगीता देवी की मौत भी नहर में डूबने से हो गई थी।

Related Post