Friday, May 17 2024

उपेंद्र कुशवाहा घूम - घूमकर जनता से मांगे माफी

FIRSTLOOK BIHAR 23:54 PM बिहार

बाढ़ : राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर प्रहार किया। मनोज कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को घूम- घूम कर जनता से माफी मांगनी चाहिए। कल तक यही उपेंद्र कुशवाहा कहते थे की बिहार में शिक्षा में भारी गिरावट आयी है। प्रखंड अनुमंडल और जिला में दलालों का बोलबाला है। उपेंद्र कुशवाहा को प्रखंड अनुमंडल और जिला कार्यालय में भी जाकर पूछना चाहिए की पैसा के बिना काम होता है कि नहीं। घूमने से और कुछ होने वाला नहीं है ।बिहार की जनता एनडीए सरकार और नीतीश कुमार को जान चुकी है की झूठा और भ्रम फैलाकर सरकार चला रहे हैं ।अब चलने वाला नहीं है। पूरे बिहार के गांव गरीब किसान मजदूर नौजवान परेशान हैं। उपेंद्र कुशवाहा को यह भी बताना चाहिए की चुनाव के समय उनके प्रमुख पार्टनर भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा किया था कि 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे उसका क्या हुआ। बिहार के नौजवान जानना चाहते हैं की यह भी जुमला ही था। उपेंद्र कुशवाहा को बताना चाहिए कि जेडीयू का अपना कोई जनाधार नहीं है। कभी भाजपा के कंधे पर तो कभी राजद के कंधे पर चढ़कर वैतरणी पार करते है। उपेंद्र कुशवाहा को यह भी बताना चाहिए कि आपके गलत निर्णय के कारण आज बिहार में बड़े तबके बालू से जुड़े हुए लोग मर रहे हैं। आज आपके सरकार ₹4000 सीएफटी का बालू का रेट तय किया है जोकि मार्केट में जाकर ₹8000 पड़ेगा आप आम आदमी को मार रहे हैं इसके चलते सारे व्यापार बंद पड़े हैं।

गांवो में पता लगा लीजिए की किसके संरक्षण में शराब की बिक्री हो रही है

राजद नेता ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा से आग्रह है की जब निकले हैं तो गांव में यह भी पता लगा लीजिए कि आपके सरकार के लोग और आपके प्रशासन के देखरेख में टोले टोले मोहल्ले मोहल्ले मैं दारू का व्यापार चल रहा है और यह काम आपके प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है। उपेंद्र कुशवाहा घूम कर भोज खा लीजिए लेकिन आने वाले चुनाव में बिहार की जनता आप लोगों को माफ करने वाली नहीं है और बिहार की जनता और बिहार की आम आवाम गांव गरीब किसान मजदूर नौजवान मन बना चुके हैं की तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में एक अच्छी सरकार बिहार में कायम होगी

Related Post