Tuesday, May 21 2024

26 वर्षीय युवक की तलाब में डूबने से हुई मौत

FIRSTLOOK BIHAR 23:35 PM बिहार

नवादा:-गोबिंदपुर थाना के समीप स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के सामने महतो तलाब में सोमवार को 12 बजे दिन में एक 26 वर्षीय विश्वकर्मा राजवंशी नामक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद दल बल के साथ और सीओ वर्षारानी पहुंचे। शव को निकालने में ककोलत के केअर टेकर यमुना पासवान सहित सात आठ की संख्या में गोताखोर लगाये गये। करीब 4 घंटे मशकत के बाद तलाब से शव निकाला गया।शव निकलने के बाद मृतक की पत्नी संगीता देवी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।शव को निकालने तक और शव को देखने के लिए सैकड़ो महिला पुरुष की भीड़ का तांता लगा रहा।

पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया

बताया जाता है कि मृतक विश्वकर्मा राजवंशी अपने घर के पास ही बघार में शौच के लिए गया था।और पानी छूने के लिए जैसे ही महतो तलाब में जा रहा था कि एकाएक पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया।बताया जाता है उस तालाब में चिकनी मिट्टी थी व नीचे दलदल था और उसी दलदल में युवक फंस गया। जिसके कारण उसकी जान चली गई।बताया जाता है कि जब पानी मे डूब रहा था तो थोड़ा दूर से तीन चार बच्चे देख रहे थे और चिल्ला कर लोगो को इकठ्ठा भी किया। एक दो लोगों ने साड़ी का रस्सी जैसा बना कर पानी मे ढूढने की भी कोशिश किया लेकिन नाकामयाब रहे इधर लोगो ने थाना पर खबर किया ।थानाध्यक्ष ने सीओ को खबर कर एनडीआरएफ की टीम मांगने की बात कही ।तब सीओ ने फिलहाल ककोलत के केयर टेकर यमुना पासवान को खबर किया और स्थनीय तैराक को भी शव को ढूढने में लगाये गये। यहां बता दे कि यमुना पासवान के अलावा मृतक के साला साजन राजबंशी,सर्जुन मांझी, श्रवण मांझी,छोटन राम,कारु पासवान,साजन राजबंशी तथा श्रवण मांझी भी तालाब में कूद कर शव को ढूढने में लग गए।काफी मशकत के बाद तथा चार से साढ़े चार घण्टे के बाद पूरा तलाब को छानने के बाद आखिर जहां फिसला था वही आस पास कीचड़ व दलदल में फंसा हुआ शव बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवादा भेज दिया । सीओ वर्षारानी ने बताया कि सरकार की नियमानुसार जो भी मुआवजा होगा दिया जायेगा।सीओ ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा के तहत 4 लाख राशि देने का प्रावधान है और दिया जायेगा।

Related Post