Tuesday, May 21 2024

सरैया में अपराधियों ने की गोलीबारी, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद करने के बाद भी आवेदन का इंतजार कर रही पुलिस

FIRSTLOOK BIHAR 05:30 AM बिहार

सरैया ( मुजफ्फरपुर ) : सरैया थाना क्षेत्र के एनएच 722 रेवा रोड में अम्बारा चौक के समीप सरकसपुर गांव में मन्नू ठाकुर के घर के सामने एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मंगलवार की रात हवाई फायरिंग की । लगातार चार हवाई फायरिंग से अगल - बगल के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि फायरिंग करने के बाद अपराधकर्मी अम्बारा चौक की तरफ भाग निकले । गोली की आवाज पर स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सरैया पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। मामले की जानकारी पर पहुंचे थाना प्रभारी ने स्थानीय मन्नू ठाकुर सहित अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली।

खोखा व जिंदा कारतूस बरामद करने के बाद लिखित आवेदन का इंतजार कर रही पुलिस

खोखा व जिंदा कारतूस बरामद करने के बाद धानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार यादव ने बताया कि फायरिंग सड़क किनारे हुई है। लेकिन मामले में अभी तक किसी के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं किया गया है। सड़क किनारे स्थित घर वाले से भी पूछताछ की गई है, लेकिन वे लोग भी किसी तरह की कोई शिकायत करने से इनकार कर रहे हैं। अब सवाल उठता है कि घटना स्थल से खोखा बरामद होने के बाद पुलिस किसके लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है। गोलीबारी से भयभीत लोग पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से आखिर क्यों कतरा रहे हैं यह भी सोचने की बात है। पुलिस को गोलीबारी की सबूत तो मिल चुकी है। पुलिस को इस मामले में स्वयं से एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Post