Tuesday, May 21 2024

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 की मौत, 30 से 40 लोग लापता

FIRSTLOOK BIHAR 15:07 PM खास खबर

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के होंजर गांव में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई । इस घटना में 30-40 लोगों के लापता होने की खबर है। जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले के होंजर गांव में बुधवार तड़के बादल फट गया। जिसके बाद आई इस आफत में अबतक चार शव बरामद किए गए और कई के लापता होने की खबर है। फिलहाल, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य जारी है।

बुधवार की सुबह चार बजे फटा बादल

पुलिस कंट्रोल रूम के एक अधिकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 4 बजे किश्तवाड़ जिले के दच्चन क्षेत्र के होंजर गांव में बादल फट गया। अबतक की रिपोर्ट के अनुसार 28 लोग लापता हैं। तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी सटीक विवरण नहीं है। इलाके में कोई मोबाइल फोन कनेक्टिविटी नहीं है।

किश्तवाड़ पुलिस ने चार शव बरामद होने की बात बताई

किश्तवाड़ जिले के पुलिस प्रमुख एसएसपी शफकत भट ने कहा कि हमने मलबे से अब तक चार शव बरामद किए हैं। हमारा मानना है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त गांव में 30 से 40 लोग थे। बता दें कि किश्तवाड़ शहर जम्मू से लगभग 200 किमी दूर है और दच्चन किश्तवाड़ जिले में एक दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्र है।

Related Post