Tuesday, May 21 2024

चार अगस्त को जमुई में आयोजित उपेंद्र कुशवाहा के कार्यक्रम की तैयारी बैठक में ही उभर कर आया गुटबाजी

FIRSTLOOK BIHAR 09:15 AM बिहार

झाझा, चकाई और जमुई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी नगण्य

जिलाध्यक्ष ने कहा, ऐतिहासिक होगा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यक्रम
जमुई : जनता दल यू में वापसी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहली बार जमुई पहुंचने वाले हैं। पार्टी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में बुधवार को पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक शहर के सतगामा स्थित एक निजी होटल के सभागार में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ईं शंभू शरण ने की।

तैयारी बैठक को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बैठक बताया

तैयारी बैठक में ही पार्टी की गुटबाजी उभरकर सामने आ गई है। बैठक में झाझा, चकाई और जमुई विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश महत्वपूर्ण नेता व कार्यकर्ता नहीं पहुंचे । कुछ नेताओं ने तो नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बैठक थी। इधर जिलाध्यक्ष ई शंभू शरण ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चार अगस्त को जमुई की धरती पर जदयू केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री उपेंंद्र कुशवाहा के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी पर विचार विमर्श के लिये आयोजित किया गया था।  जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यकर्ताओं के साथ गहन मंत्रणा के अलावा विभिन्न निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद कुशवाहा जिला अथिति गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन अर्थात पांच अगस्त की सुबह जमुई परिसदन में प्रेस वार्ता करेंगे।उसके बाद शेखपुरा के लिए रवाना हो जाएंगे। बैठक में मुख्य जिला प्रवक्ता सुभाष पासवान ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की गई। पंचायत और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गयाा। सभी साथियों द्वारा प्रचार प्रसार के लिए इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म का सदुपयोग करने पर सर्वसम्मति  जताई गई। बैठक के दौरान ही पटना से पहुुंचे पार्टी के साथी हिमांशु पटेल ने कार्यक्रम को लेकर जमुई जदयू के खींचे गए खाके से सहमति जताई। बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष व मुख्य जिला प्रवक्ता के अलावा रविंद्र मंडल, ब्रह्मदेव रावत, शैलेन्द्र महतो, जयनंदन सिंह, शैलेश कुमार, चंद्रदेव सिंह, अंबिका यादव, अरूण मंडल, सुनीता कुमारी, करुणा देेेवी , मु इरफान, धर्मेंद्र कुशवाहा, मंटू , महेंद्र वर्णवाल, विपिन कुमार सिन्हा, विजयकांत बसेरा के अलावा अन्य विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला पदाधिकारी, प्रखंडों के अध्यक्ष समेत जनता दल यू के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post