Tuesday, May 21 2024

14 माह से फरार प्रेमी-प्रेमिका बच्चा समेत पहुंचा थाना, दर्ज हुआ 164 का बयान

FIRSTLOOK BIHAR 01:26 AM बिहार

डोभी(गया) : गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के निगरी गांव से तीन जून 2019 से फरार प्रेमी-प्रेमिका बुधवार की शाम डोभी थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया। इस कांड के अनुसंधानकर्ता वरुण कुमार ने बताया कि लगभग 14 माह पहले प्रेमी उत्तम कुमार उर्फ गोलू के द्वारा अपने ही गांव के लड़की को लेकर फरार हो गया था। इन दोनो में लगभग तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 3 जून को अचानक अहले सुबह दोनो अपने घर से फरार हो गए थे। इस बाबत लड़की के पिता ने डोभी थाना में उत्तम कुमार उर्फ गोलू के आलावे लगभग आधा दर्जन लोगों को प्राथमिक अभियुक्त बनाया था।

प्रेमी को जेल, प्रेमिका का हुआ 164 का बयान

कांड के आईओ वरुण कुमार के द्वारा लगातार लड़के के परिजन पर दवाब बनाया गया जिसके बाद प्रेमी उत्तम ने पुलिस से संपर्क साधा। तब तक प्रेमिका ने एक बच्चे को जना। पुलिस के दबाब के कारण बुधवार को प्रेमी उत्तम अपनी प्रेमिका और बच्चा के साथ डोभी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद प्रेमी उत्तम को प्राथमिकी के मुख्य अभियुक्त होने के कारण पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। वही प्रेमिका का गया न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया गया। प्रेमिका के द्वारा न्यायालय में अपने ससुराल में रहने की बात कही गयी और अपने प्रेमी उत्तम को बेगुनाह बताया। प्रेमी के द्वारा अपहरण करने या बहला फुसलाकर ले जाने की बात से साफ इंकार किया। डोभी पुलिस ने न्यायालय में 164 के बयान के आधार पर प्रेमिका को उसके बच्चे समेत उसके ससुराल पहुंचा दिया गया। इधर 14 माह के बाद कांड संख्या 247/19 का पटाक्षेप हो गया। डोभी पुलिस के कार्यशैली को लेकर एक सप्ताह में दो प्रेमी-प्रेमिका ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

Related Post