Friday, May 17 2024

गया में आशीर्वाद यात्रा के पहले पड़ाव पर चिराग को चांदी का मुकुट और तलवार भेंटकर गर्मजोशी से स्वागत

FIRSTLOOK BIHAR 19:32 PM बिहार

बेलागंज(गया): लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान का गया के आशीर्वाद यात्रा के दौरान बेलागंज में गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया।

गया जिला की सीमा बेलागंज के पाली-खनेटा गांव के समीप बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान खनेटा में स्थित बाबा चूहड़मल आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। गाड़ियों के काफिला के साथ चिराग पासवान बेलागंज बाजार होते हुए बेलागंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे रामाश्रय शर्मा उर्फ पुनदेव शर्मा के आवास पर पहुंचे जहां भव्य स्वागत किया गया । जहां रामाश्रय शर्मा की पत्नी ने पगड़ी दे स्वागत किया। इसके उपरांत रामाश्रय शर्मा ने चिराग पासवान को चांदी का मुकुट एवं तलवार देकर अभिनन्दन किया। इस दौरान चिराग पासवान ने स्व रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

पंडित यदुनंदन शर्मा के मूर्ति पर माल्यार्पण किया

इसके उपरांत चिराग पासवान का काफिला गया कि ओर रवाना हुआ। जहां रास्ते मे ऐतिहासिक नेयामतपुर रुक कर किसान नेता पंडित यदुनंदन शर्मा के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान प्रदेश एवं जिला के बड़ी संख्या में नेता साथ थे।

Related Post