Friday, May 17 2024

अयांश को बचाने के लिए प्रखण्ड वासियों ने धन संग्रह को लेकर छेड़ी मुहिम

FIRSTLOOK BIHAR 00:14 AM बिहार

नवादा : रजौली प्रखण्ड वासियों द्वारा 10 माह के अयांश को बीमारी से बचाने के लिये धन संग्रह को लेकर मुहिम चलाई जा रही है।इस मुहिम में दीपक कुमार मुन्ना,रंजन कुमार बब्लू एवं संजय कुमार उर्फ बंटी सिंह के अलावे दर्जनों लोग मौजूद हैं।बताते चलें कि पटना निवासी 10 माह के मासूम अयांश दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नाम के बीमारी से जूझ रहे हैं।बीमारी की जद में आने के बाद मासूम की उम्र अधिकतम 2 साल तक ही रहती है।इस बीमारी से मरीज का मांस धीरे-धीरे बर्बाद होने लगता है।

16 करोड़ रुपये वाला इंजेक्शन की होती है जरूरत

मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लिए अयांश के जिंदगी के लिए करीब 16 करोड़ रुपये की कीमत वाला जोलजेनस्मा नामक इंजेक्शन विदेश से मंगाकर लागया जाना है।दस माह उम्र के अपने मासूम की जिंदगी बचाने की उम्मीद लिए बच्चे की माता नेहा सिंह एवं पिता आलोक कुमार सिंह क्राउड फंडिंग की मदद ले रहे हैं।सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म फेसबुक,इंस्टाग्राम,ट्विटर आदि पर भी लोगों ने मासूम के लिए मुहिम चलाया हुआ है। ट्विटर पर लोगों ने जीवन मांगे अयान है शटैग ट्रेंड कराया है।बिहार का अयांश इस दुर्लभ बीमारी से ग्रसित होने वाला तीसरा बच्चा है।इसके पूर्व गुजरात एवं आंध्रप्रदेश के बच्चे की जान वहां के लोगों के कारण बचाई जा चुकी है।मुहिम चला रहे समाजसेवियों ने बताया कि प्रखण्ड के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से सम्पर्क कर मुहिम को तबतक जारी रखा जाएगा।जबतक की अयांश के माता-पिता के पास इंजेक्शन के लिए तय राशि न जमा हो जाए।साथ ही प्रखण्ड वासियों से अपनी क्षमता के अनुसार जीवनरक्षा के इस महायज्ञ में अपना अंशदान करने की अपील किया है।

Related Post