Friday, May 17 2024

भारी बारिश से ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित

FIRSTLOOK BIHAR 00:29 AM खास खबर

पटना : लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हावड़ा स्टेशन व इसके आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है। जलजमाव के कारण ट्रेनों के रखरखाव में काफी परेशानी हो रही है। वाशिंग पिट पूरी तरह पानी में डूब चुका है। संरक्षा के मद्देनजर शनिवार को अपने गंतव्य से प्रस्थान कर पूर्व मध्य रेल से गुजरने अथवा खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में काफी बदलाव किया गया है।

परिचालन रद की गई ट्रेनें

- हावड़ा से खुलने वाली 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल
- धनबाद से खुलने वाली 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल
- धनबाद से खुलने वाली 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल
- राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल
- रक्सौल से खुलने वाली 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल
- हावड़ा से खुलने वाली 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल
- हावड़ा से खुलने वाली 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल
- इंदौर से खुलने वाली 02911 इंदौर-हावड़ा स्पेशल
- गांधीधाम से खुलने वाली 02937 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल
- रांची से खुलने वाली 02020 रांची-हावड़ा स्पेशल
- लालकुंआं से खुलने वाली 02354 लालकुंआं-हावड़ा स्पेशल
- नई दिल्ली से खुलने वाली 02268 नई दिल्लीं-हावड़ा स्पेशल
- देहरादून से खुलने वाली 02328 देहरादून-हावड़ा स्पेशल
- प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल
- काठगोदाम से खुलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल
- हावड़ा से खुलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल
- बीकानेर से खुलने वाली 02388 बीकानेर-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें :
- सहरसा से खुलने वाली 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गुमानी-रामपुर हाट के रास्ते चलायी जाएगी ।
- सियालदह से खुलने वाली 03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गुमानी-रामपुर हाट के रास्ते चलायी जाएगी ।

Related Post