Tuesday, May 21 2024

गया स्थित केंद्रीय विवि के नाम में विष्णु- बुद्ध जोड़ने की मांग को ले कांग्रेस करेगी आंदोलन

FIRSTLOOK BIHAR 04:46 AM बिहार

विवि के मुख्य द्वार पर प्रर्दशन कर की शुरुआत

टिकारी(गया): दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय का नामाकरण विष्णु- बुद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय करने एवं अन्य मांगो को लेकर रविवार को संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल समिति के प्रो विजय कुमार मिठू, डॉ मुंद्रिका प्रसाद नायक, युगल किशोर सिंह, बाल्मीकि प्रसाद, बृजमोहन शर्मा, हिमांशु शेखर, नरेंद्र कुमार गुड्डू, विद्या शर्मा, श्रीकांत शर्मा, रामचंद्र पासवान, सकलदेव चंद्रवंशी, जगरूप यादव, सूचित कुमार मिठू, बिंदा लाल यादव, रोहित कुमार मंचल, कवींद्र प्रसाद सिंह, नाथुन पासवान आदि ने कहा कि जब मोतिहारी (चंपारण) स्थित उत्तर बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण महात्मा गांधी की आंदोलन की भूमि होने के चलते पांच वर्ष पूर्व ही महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय कर दिया गया तो गया व बोधगया जो भगवान विष्णु एवं बुद्ध की विश्वविद्यालय पूसा मौसम विभाग विख्यात पावन स्थल पर संचालित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण विष्णु - बुद्ध केंद्रीयख विश्वविद्यालय क्यों नही? नेताओं ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकार समिति की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार कर शीघ्र नया नामाकरण करें। साथ ही विश्वविद्यालय के स्थापना के समय वृहद कैंपस में राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिग कॉलेज, तथा सेंट्रल स्कूल स्थापित करने की घोषणा को सरकार मूर्त रूप दें। नेताओं ने कहा कि स्थानीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास का नाम वीर सावरकर छत्रावास, पुस्तकालय का नाम राजर्षी जनक पुस्तकालय, परंतु चिकित्सा केंद्र का नामकरण नहीं हुआ है।

चरणबद्ध तरीक़े से आंदोलन करने की चेतावनी

समिति विवि प्रशासन से मांग करती है कि उसका नाम शहीद रामानंद-श्रवण चिकित्सालय करने की कार्रवाई की जाय। ताकि गया की धरती पर विवि स्थापित कराने हेतु संघर्ष के दौरान बलिदान देने वाले नेता रामानंद शर्मा एवम् श्रवण कुमार की मौत के बाद उनकी शहादत काम आ सके। इस आंदोलन के माध्यम से नेताओं ने कहा कि संघर्ष समिति विश्वविद्यालय का नामकरण विष्णु- बुद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय कराने एवम् अन्य मांगो को लेकर आंदोलन का शंखनाद कर दिया है जो चरणबद्ध तरीके से आगे जारी रहेगा। इस आंदोलन में जिला के सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, छात्र, युवा संगठनों, एवम् आम लोगों को शामिल करने का ऐलान किया। कार्यक्रम का समापन अगले रविवार को संघर्ष समिति की विस्तारित बैठक करने की घोषणा के साथ हुआ।  

Related Post