Friday, May 17 2024

07 अगस्त से अगली सूचना तक पाटलीपुत्र -बरौनी एवं पाटलीपुत्र-पटना मेमूू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

FIRSTLOOK BIHAR 00:05 AM खास खबर

हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की पुनर्बहाली के क्रम में वर्तमान मे चलायी जा रही पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अलावा 07 अगस्त से पाटलीपुत्र और बरौनी एवं पाटलीपुत्र और पटना मध्य 02 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।

1. 03296 पाटलीपुत्र-बरौनी मेमू स्पेशल : 03296 पाटलीपुत्र-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल 07 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन पाटलीपुत्र से 17.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 21.15 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी ।

2. 03295 बरौनी- पाटलीपुत्र मेमू स्पेशल: 03295 बरौनी-पाटलीपुत्र मेमू पैसेजर स्पेशल 08 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से 06.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 10.15 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी ।

3. 03291 पाटलीपुत्र-पटना मेमू स्पेशल - 03291 पाटलीपुत्र-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 07. अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन पाटलीपुत्र से 11.50 बजे खुलकर 12.50 बजे पटना पहुंचेगी ।

4. 03292 पटना-पाटलीपुत्र मेमू स्पेशल - 03292 पटना-पाटलीपुत्र मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 07 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 15.45 बजे खुलकर 16.25 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी ।

इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पूर्ववत् रहेगा । यात्रीगण परिचालन से जुड़ी समस्त सूचनाएं एन.टी.ई.एस. से प्राप्त कर सकते हैं ।

Related Post