Friday, May 17 2024

झरना जंगल में सर्च आपरेशन के दौरान मिला दो आइइडी बम

FIRSTLOOK BIHAR 00:10 AM खास खबर

नक्सलियों की योजना को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

औरंगाबाद : एसएसबी के सुरक्षाबलों ने गुरुवार को ढिबरा थाना क्षेत्र के झरना जंगल के रास्ते में भाकपा माओवादी नक्सलियों के द्वारा लगाए गए दो आइइडी बम को बरामद किया है। बम को बरामद करने के बाद बम निरोधक दस्ता की टीम के द्वारा जंगल में ही दोनों बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। जिस रास्ते में नक्सलियों ने आइइडी बम लगाया था उस रास्ते से नक्सल अभियान में हर समय सुरक्षाबलों का आवागमन होता है।

बरामद आइइडी दो - दो केजी का

बरामद आइइडी बम दो-दो केजी का था। दोनों बम इतना शक्तिशाली था कि विस्फोट करने पर सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि बम विस्फोट की जद में अगर एंटी लैंडमाइंस वाहन भी आ जाती तो क्षतिग्रस्त हो सकता था। एएसपी अभियान शिवकुमार राव ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ झरना जंगल में सुरक्षाबल निकले थे। जैसे ही लगाए गए आइइडी के पास पहुंचे कि लगे होने का अनुमान लगा। जब जांच की गई तो दो आइइडी एकही जगह लगाया हुआ पाया गया। बम निरोधक दस्ता से दोनों को सावधानी बरतते हुए डिफ्यूज किया गया। तेज धमाका के साथ दोनों आइइडी बम डिफ्यूज हुआ। बताया गया कि दोनों बम की बरामगदी से नक्सलियों की सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की बड़ी योजना को विफल कर दिया गया है। बता दें कि 28 जुलाई से तीन अगस्त तक नक्सलियों का शहादत दिवस था। इस दिवस को लेकर पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया था। नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि नक्सलियों ने देव व मदनपुर के दक्षिणी इलाके के जंगल में कई जगहों पर आइइडी बम लगा रखे हैं। आठ मार्च को सुरक्षाबलों ने ढिबरा थाना क्षेत्र के जंगल से आठ-आठ केजी को दो आइइडी बरामद किया था।

Related Post