Tuesday, May 21 2024

एनसीपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के प्रभारी कमलेश कुमार सिंह का पटना में हुआ भव्य स्वागत

FIRSTLOOK BIHAR 23:18 PM बिहार

बिहार में एक सशक्त पार्टी के रुप में उभरेगी एनसीपी

पटना : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमों शरद पवार व राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल द्वारा झारखंड प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष, विधायक व पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह को बिहार का पार्टी प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी बनाए जाने के बाद रविवार को उन्होंने बिहार के पार्टी नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में विचार विमर्श किया। उन्होंने प्रदेश व जिला के नेताओं को कई दिशा़ निर्देश दिए। कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के एक - एक प्रखंड व पंचायत स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने में सभी को लगने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समय समय पर वह पार्टी द्वारा आयोजित बड़े कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह संगठन को लेकर प्रदेश व जिला स्तर के नेताओं के साथ समीक्षा की जायेगी।

बिहार की सरकार से त्रस्त है जनता

श्री सिंह ने कहा कि बिहार की सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है। विकल्प की तलाश कर रही है। आने वाले समय में एनसीपी बिहार में विकल्प के रुप में उभरेगी। उन्होंने कहा कि बिहार का सर्वांगिन विकास एनसीपी के नेतृत्व में ही होगा। बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अबतकं बिहार की जनता को छलने का काम किया है। एनसीपी इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने दूर्गा पूजा तक पंचायत से प्रदेश स्तर तक संगठन को मजबूत कर आगे की रणनीति तय करने की बात कही। मौके पर प्रदेश व विभिन्न जिला के पार्टी नेता मौजूद थे ।

Related Post