Friday, May 17 2024

पिछली कक्षाओं की पढ़ाई की भरपाई को लेकर विद्यार्थियों के लिए शुरू किए जाएंगे 45 से 60 दिन के क्रैश कोर्स

FIRSTLOOK BIHAR 23:47 PM बिहार

11 अगस्त को शिक्षा विभाग ने डीईओ एवं डीपीओ की बैठक बुलायी

पटना : कोरोना - 19 महामारी को आ सरकारी विद्यालयों के बच्चों की बाधित हुई पढ़ाई की भरपायी को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक विद्यार्थियों को अतिरिक्त कक्षाओं के जरिए पढ़ाने की तैयारी की जा रही है । क्रैश कोर्स से भी बच्चों को पिछली कक्षाओं के पाठ दो से तीन माह तक पढ़ाए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि 11 अगस्त को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक बुलायी गई है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली बैठक में बच्चों की पढ़ाई की भरपाई को लेकर दिशा-निर्देश दिया जाएगा। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ जिलास्तर पर बैठक होगी। इसमें संकुल संसाधन केंद्रों के भी पदाधिकारी शामिल होंगे और बच्चों की पढ़ाई की भरपाई को लेकर आगे आगे की रणनीति तय करेंगे।

सभी विद्यालयों में चेतना सत्र , बाल संसद व मीना मंच की व्यवस्था

उन्होंने बताया कि पिछली कक्षाओं की नुकसान हुई पढ़ाई को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों के लिए 45 से 60 दिन के क्रैश कोर्स शुरू किए जाएंगे। विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति रहे इस बात को ध्यान में रखकर सभी स्कूलों में चेतना सत्र, बाल संसद व मीना मंच की व्यवस्था की गयी है। वर्ग तीन से पांच तक दक्षता के आधार पर समूह शिक्षण व समूह निर्माण की व्यवस्था की जा रही है। सभी प्रारंभिक विद्यालयों में गुणवत्ता को ध्यान में रख अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की गई है। कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्रों के लिए भी ई-कंटेंट की भी व्यवस्था की गयी है।

Related Post