Tuesday, May 21 2024

एक सप्ताह में 850 बच्चें बीमार पड़े, सिलसिला जारी

FIRSTLOOK BIHAR 21:39 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : पिछले कुछ दिनों से काफी संख्या में बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। स्थिति यह है कि उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच में बच्चों के इलाज के लिए लिए बने वार्ड बीमार बच्चों से फूल हो चूका है। एक बेड पर दो - दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि चार - पांच रोज में बच्चें स्वस्थ हो जा रहे हैं। बीमार बच्चों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग कर रही संस्था केयर के सहयोग से सभी प्रखंडों में विगत 7 दिनों के अंदर ओपीडी में आए बुखार से ग्रसित बच्चों की संख्या का आकलन किया गया। जिसमें पाया गया कि विगत 1 सप्ताह में कुल 850 बच्चे विभिन्न प्रखंडों में बुखार से ग्रसित पाए गए और पीएचसी सीएचसी में इलाज हेतु आए इसमें 1 वर्ष के बच्चे 125, 2 वर्ष के बच्चे 146, 5 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 228, एवं 5 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों की संख्या कुल 351 है।

साहेबगंज, मीनापुर, मोतीपुर व कटरा में सबसे ज्यादा बीमार पड़े बच्चें

सामान्यतया देखा गया कि सभी प्रखंडों में बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है जिसमें सर्वाधिक बच्चे साहिबगंज प्रखंड में एवं इसके बाद मीनापुर एवं मोतीपुर कटरा में भी बच्चों की संख्या अधिक पाई गई है, इसमें कुछ ऐसे गांव को भी चिन्हित किया गया है जहां से बुखार के कुछ अधिक केस रिपोर्ट हुए हैं, इसके उपरांत द्वितीय चरण में इन बच्चों के घरों में जाकर इनकी वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाएगा एवं यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इन क्षेत्रों में क्या और भी बुखार से ग्रसित बच्चे हैं। वायरल/ मौसमी बुखार पर नियंत्रण हेतु सभी आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस संदर्भ में सभी आवश्यक कार्रवाई स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही है।

Related Post