Friday, May 17 2024

बरौनी रिफाइनरी का परिचालन सामान्य, हुआ विश्वकर्मा पूजा

FIRSTLOOK BIHAR 23:59 PM खास खबर

17 हुए डिस्चार्ज, दो को कल मिलेगी छुट्टी

बेगूसराय : गुरुवार की सुबह बरौनी रिफाइनरी के एवीयू वन में हुए फर्नेश विस्फोट में घायल 19 लोगों में 17 लोगों को अस्पताल से घर भेज दिया गया है। कल गुरुवार को 13 घायल को घर भेज दिया गया जबकि आज 4 घायल कर्मचारियों व ठेका मजदूरों को घर भेजा गया है।

स्थिति सामान्य होने पर किया विश्वकर्मा पूजा

हादसे के दूसरे दिन विश्वकर्मा पूजा की हलचल के बीच मजदूरों और पदाधिकारियों ने पूजा में उल्लासपूर्व भगीदारी की। बरौनी रिफाइनरी का परिचालन सुचारू रूप से जारी रहा वहीं प्रभावित यूनिट एवीयू-1 को भी जल्द से जल्द वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। योजनाबद्ध मैंटेनेंस शट डाउन पूरा होने के बाद अन्य यूनिटों को स्टार्ट-अप योजना के तहत चालू किया जा रहा है। इलाजरत एक ठेका श्रमिक और एक कर्मचारी को भी शनिवार तक अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

बरौनी रिफाइनरी की कारपोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इंडियन आयल प्रबंधन अपने कर्मचारियों, ठेका मजदूरों और आसपास के निवासियों की सुरक्षा की अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता की मान्यता को दुहराता है।

Related Post