Monday, May 20 2024

बैंक एसोसिएशन ने सरकार की नीतियों के विरूद्ध भरा हुंकार

FIRSTLOOK BIHAR 18:04 PM बिहार

एसोसिएशन ने कहा , वर्तमान घोषित मुद्रीकरण पाइपलाइन देश को गुलामी की ओर ले जाने वाली तय होगी

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित इमलीचट्टी के एक होटल में फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव कॉमरेड सुनील कुमार के एआईबीओसी के राष्ट्रीय सलाहकार निर्वाचित होने पर एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कॉमरेड डॉ अच्युतानंद द्वारा की गई। उपस्थित अतिथियों का स्वागत व मंच संचालन कॉमरेड राहुल द्वारा किया गया।

सरकारी बैंक भारतीय अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है

सभा में मुजफ्फरपुर अंचल के विभिन्न जिलों से आए लगभग ढाई सौ अधिकारी शामिल हुए। मुख्य वक्ता के तौर पर सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड सुनील कुमार ने वर्तमान बैंकिंग परिदृश्य, विशेषकर सरकार की बैंक विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकारी बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, और इनके साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ पूरी अर्थव्यवस्था के लिए घातक सिद्ध होगा । सरकार द्वारा वर्तमान में घोषित राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन पर टिप्पणी करते हुए कॉमरेड महासचिव ने उपस्थित अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि यह नीति देश को गुलामी की ओर ले जाने वाली सिद्ध होगी। अतः हमे इसका पुरजोर विरोध करना है। इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया मुजफ्फरपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक एवं उप आंचलिक प्रबंधक ने भी अपने विचार रखें ।सभा में बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ के संयुक्त महासचिव कॉमरेड जलज सुब्रत, पटना अंचल के उप महासचिव कॉमरेड गणेश कुमार पांडेय, मुजफ्फरपुर अंचल के उप महासचिव जनार्दन प्रसाद यादव, कार्यकारिणी समिति सदस्य प्रिया कुमारी एवं आंचलिक कार्यालय से कॉमरेड अभिषेक कुमार भी उपस्थित थे ।सभा के अंत में कॉमरेड प्रिया पांडेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा का समापन किया गया।

Related Post