Friday, May 17 2024

सोना में 100 रुपये की राहत, चांदी का भाव पूर्वस्तर पर स्थिर

FIRSTLOOK BIHAR 23:47 PM खास खबर

पटना : स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला| सोना के भाव में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की राहत मिली| चांदी का भाव पूर्व स्तर पर स्थिर बना रहा | जिउतिया की खरीदारी से बाजार में रौनक देखने को मिल रही है|

जियुतिया पर सर्राफा बाजार में रौनक

चांदी का भाव आज 62,000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रहा| एक दिन पूर्व सोमवार को चांदी के भाव में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी थी| सोना के भाव में आज 100 रुपये प्रति दस ग्राम की राहत मिली| सोना बिठूर 100 रुपये प्रति दस ग्राम घटकर 48150 रुपये पर आ गया| इसी तरह से सोना 22 कैरेट का भाव भी 100 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 48000 रुपये पर आ गया| एक दिन पूर्व सोना का भाव 50 रुपये प्रति दस ग्राम मजबूत हुआ था| सराफा बाजार में इस समय जिउतिया की खरीदारी चल रही है| इससे बाजार में रौनक देखने को मिल रही है|

Related Post