Friday, May 17 2024

कामर्शियल सिलेंडर हुआ 39 रुपये 50 पैसे महंगा

FIRSTLOOK BIHAR 23:26 PM खास खबर

पटना : सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतें यथावत रखीं है, लेकिन कामर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है। इससे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की मुश्किल बढ़ जाएगी, जिसका भार भी आम जनता पर ही बढ़ेगा। इस माह से पारदर्शी कंपोजिट सिलेंडर की कीमतें जारी होने लगी हैं। हाल ही में आइओसी ने इसे लांच किया है। नयी दरें एक अक्टूबर से प्रभावी हो गई हैं।

14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की 983.00 रुपये निर्धारित की गई है। सितंबर में भी इसकी यही कीमत थी। पांच किलो वाले छोटे सिलेंडर की कीमत भी 362.50 रुपये के पूर्व स्तर पर स्थिर रखी गई है।

हाल ही में लांच किए गये पारदर्शी कंपोजिट सिलेंडर की दरें भी इस बार जारी की गई हैं। 10 किलो वाले कपोजिट सिलेंडर की कीमत 692.00 रुपये निर्धारित की गई है। इसी तरह से पांच किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 362.50 रुपये रखी गई है। लांचिंग के समय भी इन दोनों सिलेंडरों की कीमत यही थी। इस तरह से कंपोजिट सिलेंडर की कीमत में भी कोई वृद्धि नहीं हुई है।

1945 रुपये हुई कामर्शियल सिलिंडर की कीमत

कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में वृद्धि हुई है। 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 1905.50 रुपये से बढ़कर 1945.00 रुपये हो गई है। इसकी कीमत में 39.50 रुपये की वृद्धि की गई है। इसी तरह से 47 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 4768.00 रुपये से बढ़कर 4856.00 रुपये हो गई है। इसकी कीमत में 88.00 रुपये की वृद्धि की गई है। इससे रेस्टोरेंट, होटल सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की मुश्किल बढ़ेगी।

Related Post