Friday, May 17 2024

झारखंड और असम में आये भूकंप के झटके

FIRSTLOOK BIHAR 23:01 PM खास खबर

झारखंड और असम में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. झारखंड के सिंहभूम जिले में दोपहर 2.22 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक राज्य के सिंहभूम इलाके में भूकंप के झटके महसूस होने के साथ ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

बताया गया है कि असम के तेजपुर में रिक्टर पैमाने पर 3.8 की तीव्रता का भूकंप आया. असम के तेजपुर में दो बजकर 40 मिनट और सिंहभूम में दो बजकर 22 मिनट पर धरती कांपी. पिछले शुक्रवार को कर्नाटक के विजयपुरा जिले में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप दोपहर एक बजकर 47 मिनट पर आया था. इसका केंद्र विजयपुरा के बसावना बागेवड़ी तालुक में मसूती ग्राम पंचायत में 2.5 किलोमीटर की गहराई में था.

Related Post