Friday, May 17 2024

चोरी की घटना पर कारवाई नहीं करती मुजफ्फरपुर पुलिस

FIRSTLOOK BIHAR 13:46 PM बिहार

डीएसपी, एसएसपी व आइजी के आदेश पर भी मुजफ्फरपुर सदर थाना पुलिस लापरवाह

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक है। कब किसका घर चोरों के निशाने पर आ जाए इसका कोई ठीक नहीं । मुजफ्फरपुर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में रोज चोरी की घटनायें घट रही है। लेकिन लापरवाह पुलिस चोरी की घटनाओं की सूचना देने पर कोई रिस्पांस नहीं लेती है। आखिर इसका कारण क्या है वह पुलिस ही समझ सकती है। गांधी जयंती के दिन सदर थाना के शहीद प्रमोद द्वार के समीप स्थित अरूण कुमार चौधरी के घर में किराये पर रह रहे प्रभात खबर के लेखा पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार के पुत्र की साइकिल घर से ही दिन के करीब साढ़े 12 बजे चोरी हो गयी। शाम को अनिरुद्ध कुमार जब घर पहुंचे तो साइकिल चोरी की जानकारी मिली ।

सीसीटीवी में कैद चोरी करते तस्वीर थानाध्यक्ष से लेकर डीएसपी, एसएसपी व आईजी को भी उपलब्ध कराया

दो अक्टूबर की रात को ही इसकी जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी। तीन अक्टूबर को अनिरुद्ध कुमार सदर थाना पहुंच कर लिखित आवेदन सदर थानाध्यक्ष को दिये। थानाध्यक्ष से लेकर डीएसपी, एसएसपी व आईजी को सीसीटीवी में कैद चोर की तस्वीर भी उपलब्ध करा दी गयी। लेकिन अबतक सदर थाना की पुलिस साइकिल बरामद का प्रयास तो दूर घटनास्थल का मुआयना करना भी उचित नहीं समझा। इतना ही नहीं अनिरुद्ध कुमार को आवेदन देने के समय थानेदार सहित थाने पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारी पहले तो एफआईआर नहीं करने का सुझाव दिया। फिर बाद में आवेदन रख लिया लेकिन रिसिविंग बाद में ले जाने को कहा। जबकि मुजफ्फरपुर आईजी गणेश कुमार ने पूर्व में एक आदेश निकाला था कि व्हाट्सएप पर आवेदन भेजने पर प्राथमिकी दर्ज कर कांड संख्या उपलब्ध करा दिया जायेगा। जबकि अनिरुद्ध कुमार के मामले में खुद आईजी गणेश कुमार ने नगर डीएसपी को चोरी करते सीसीटीवी की तस्वीर उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया । नगर डीएसपी ने बताया कि सदर थाना को तस्वीर भेज दिये हैं और कार्रवाई का निर्देश दिए हैं, फिर भी सदर थाना पुलिस ने कोई रिस्पांस नहीं लिया।

Related Post