Monday, May 20 2024

कोरोना से पूर्ण सुरक्षा के लिए दूसरा डोज़ लेना है जरूरी: सिविल सर्जन 

FIRSTLOOK BIHAR 20:35 PM बिहार

मोतिहारी : जिले में जागरूकता के साथ कोविड का  टीकाकरण हो रहा है। कोविड से सुरक्षित रहने के लिए कोविड की दोनों डोज़ लेना आवश्यक है। बिना दोनों डोज़ के पूर्ण सुरक्षा सम्भव नहीं है। पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन ने डॉ अंजनी कुमार ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बावजूद भी जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आपसी ताल मेल से एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण करने में सफलता पाई है, जो  काबिले तारीफ है। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में हरसिद्धि, चिरैया, कल्याणपुर, आदापुर, रामगढ़वा, ढाका ,मधुबन ,सुगौली,फेनहारा, तेतरिया प्रखंड के सभी पंचायतों में भी टीकाकरण हो रहा है। जल्द ही शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

जिले में टीके की कोई कमी नहीं है: सिविल सर्जन 

जिले भर में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जीविका समूह, जन वितरण प्रणाली के विक्रेता, स्वास्थ्य विभाग के बीच पूरा समन्वय दिख रहा है। सिविल सर्जन ने टीके  से वंचित लोगों से अपील करते हुए कहा अभी भी जिन लोगों को कोविड 19 की वैक्सीन नहीं लगी है, वे लोग जल्द से जल्द टीकाकरण कराकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। टीका लेकर  अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें। टीके की जिले में कोई कमी नहीं है। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका लगवाएं।   बुजुर्ग व बीमार लोगों को चिह्नित कर घर घर घूमकर टीकाकरण सिविल सर्जन ने डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों व केयर इंडिया के सहयोग से बुजुर्ग व बीमार लोगों का घर घर  घूमकर कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है।  जिले के कई क्षेत्रों में घर घर घूमकर टीकाकरण किया जा रहा है। बुजुर्ग व बीमार लोगों को चिह्नित करके घर घर घूमकर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा वर्तमान समय में टीकाकरण ही वायरस जनित कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सबसे विश्वसनीय माध्यम है। इसलिए निर्धारित आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को टीका अवश्य लेना चाहिए। साथ ही, अपने सगे संबंधियों को भी टीका लेने के लिए जागरूक करना चहिए। जिससे पूरे समाज को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। टीके की दोनों डोज लेने के बाद भी लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना  जरूरी है।

कोरोना काल में इन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है:-

- एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें
- सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें
- अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
- छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें

Related Post