Tuesday, May 21 2024

विषाक्त भोजन खाने से 35 सिपाही बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

FIRSTLOOK BIHAR 08:56 AM बिहार

मेस संचालक सहित दो हिरासत में, फूड इंस्पेक्टर को दिए गए जांच का आदेश

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी पुलिस केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे करीब तीन दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी रविवार की देर रात भोजन करने के बाद बीमार पड़ गए। इनमें से 35 पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डा. अंजनी कुमार के अलावे कई वरीय अधिकारी भी पहुंचे और बीमार पुलिसकर्मियों का हाल चाल जाना।

मेस संचालक ने बनाया था रोटी सब्जी और खीर

जानकारी के अनुसार बिहार के विभिन्न जिलों से 361 पुलिसकर्मी यहां प्रशिक्षण के लिए आए हैं। रविवार की रात मेस संचालक द्वारा भोजन में रोटी सब्जी तथा खीर बनाई गई थी। पहले चरण में 35 पुलिसकर्मी खाना खाए। इसके बाद उन लोगों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत मिलने लगी। इसके बाद फौरन उन पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। बीमार होने वाले पुलिसकर्मियों में महेश्वर नाथ तिवारी, रोशन झा, प्रशांत कुमार, सन्नी कुमार यादव, बबलू कुमार साह, राहुल राज, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, राजू कुमार, रितेश कुमार, विकी कुमार, भरत साहनी आदि शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल इस मामले में मेस संचालक दिलीप गिरी तथा खाना बनाने वाले रसोईया को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं फूड इंस्पेक्टर को पूरे मामले में जांच का आदेश दिया गया है।

Related Post