Tuesday, May 21 2024

बिहार के मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आये फरियादी ने कहा, आपके गांव के गोतिया आपका धौस देकर अवैध कब्जा कर रहे हैं

FIRSTLOOK BIHAR 08:58 AM बिहार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में भूमि विवाद के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं । यह स्थिति मुख्यमंत्री के सभी जनता दरबार में रहता है। आज यानी सोमवार के जनता दरबार में सबसे अधिक मामले भूमि विवाद को लेकर ही आए। थाना प्रभारियों के बार में भी काफी शिकायतें आई। थाना प्रभारियों के द्वारा कई हत्या के मामले में आरोपित को गिरफ्तार नहीं किए जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश के गांव के पड़ोसियों के बारे में भी शिकायत की गई। नालंदा से आये एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि आपके गांव कल्याण बिगहा के गोतिया भाई आपके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। आपके नाम का धौंस दिखाकर अवैध कब्जा कर रहे हैं। आप इस पर संज्ञान लीजिए। फरियादी की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने बहुत कुछ नहीं बोला और अधिकारियों के पास भेज दिया।

एक  पीड़ित युवक ने सीएम से फरियाद सुनाते हुए कहा कि अपराधियों ने पहले हमारे पिता की हत्या कर दी । अब हमें धमकी दे रहा। हाजीपुर से आये एक युवक ने कहा कि हमारे पिता की हाजीपुर जेल में हत्या कर दी गई। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं नवादा के एक युवक ने सीएम नीतीश से कहा कि हमारे पिता अगर नक्सली हैं तो उसकी सजा हमें क्यों। पिता के नक्सली होने के आरोप में हमें नौकरी से निकाल दी गयी है। मुख्यमंत्री ने एडीजी से देखने को कहा।पीड़ित महिला की शिकायत पर जब मुख्यमंत्री ने होम विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन किया। लेकिन उन्होंने फोन उठाने में देर कर दी। इसके बाद सीएम ने कहा कि वहां बैठे हैं बुलाओ उनको। सीएम के आदेश पर एडीजी को बुलाया गया। एडीजी के पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को देखिए। सीएम नीतीश ने कहा कि फोन क्यों नहीं उठा रहे थे। तब एडीजी ने कहा कि सर...होम सेक्रेट्री के साथ बैठे हुए थे।

Related Post