Friday, May 17 2024

चांदी के भाव में 200 रुपये और सोना में 50 रुपये की नरमी

FIRSTLOOK BIHAR 22:37 PM खास खबर

पटना : स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को नरमी का रुख देखने को मिला। चांदी का भाव 200 रुपये प्रति किलो गिर गया तो सोना के भाव में 50 रुपये प्रति दस ग्राम की राहत मिली। बाजार में त्योहार खपत बढ़ने का कयास लगाया जा रहा है। चांदी के भाव में आज 200 रुपये प्रति किलो की नरमी आई। चांदी का भाव 62,200 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। एक दिन पूर्व चांदी के भाव में 300 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई थी। सोना बिठूर का भाव आज 50 रुपये प्रति दस ग्राम नरम हो कर 48,300 रुपये पर आ गया। इसी तरह से सोना 22 कैरेट का भाव भी 50 रुपये प्रति दस ग्राम लुढ़क कर 48150 रुपये पर आ गया।

एक दिन पूर्व सोमवार को सोना का भाव स्थिर था। सराफा कारोबारियों का कहना है कि त्योहारों के कारण सराफा बाजार में रौनक बढ़ने की उम्मीद है। इसी के अनुरूप बाजार तैयार हो रहा है। लग्न के ग्राहक भी बाजार में आने लगे हैं। इस वजह से भी बाजार में भीड़ बढ़ी हुई है। आगामी दिनों में सोना और चांदी के भाव में तेजी भी सकती है। लग्न के दौरान संभावित तेजी का लाभ लेने के लिए निचले स्तर पर निवेश में भी वृद्धि की उम्मीद है।

Related Post