Friday, May 17 2024

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी भीषण सड़क हादसा, 15 की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

FIRSTLOOK BIHAR 22:38 PM खास खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र स्थित माती रोड पर बालू लदे ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी और दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा इतना भयंकर था कि डबलडेकर बस चकनाचूर हो गई है. जिस ट्रक से ये बस टकराई उस ट्रक के भी परखचे उड़ गये. जानकारी के अनुसार, बाराबंकी में सुबह 5 बजे के आसपास एक वॉल्वो बस और ट्रक आपस में टकरा गई. एक्सीडेंट में 15 लोगों की मौत हो गयी .

घायलों को बाराबंकी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. कुछ घायल जिनकी हालात ज़्यादा गंभीर है उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेज भेज दिया गया .

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया और PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 मुआवजा देने का ऐलान किया.

योगी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की . सीएम ने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद व राहत प्रदान करने के निर्देश दिए . इसके अलावा हर मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये और घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश भी जारी किए. 

हादसे में घायलों के नाम व पता

1- याहमीन पुत्री इन्वन निवासी नन्दीपुर थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-28 वर्ष  
2- शादाब पुत्र मेराज निवासी नन्दीपुर थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-05 वर्ष
3- सिराज अहमद पुत्र मो0 मोहसिन निवासी पट्टी थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-45 वर्ष
4- सफील पुत्र रफी अहमद निवासी एहसामपुर थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-28 वर्ष
5- रहमत पुत्र अलीउद्दीन निवासी कन्दैला थाना केसरगंज जनपद बहराइच 
6- चन्दू पुत्र रमजान निवासी मग्गदबा थाना हजूरपुर जनपद बहराइच  उम्र-55 वर्ष
7- लक्ष्मन चौहान पुत्र राधेश्याम निवासी लोनियनपुरवा नकदा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा  उम्र-24 वर्ष
8- इतर पत्नी अनीसुर रहमान निवासी पट्टी थाना केसरगंज जनपद बहराइच  उम्र-38 वर्ष
9- परवेश पुत्र समयदीन निवासी लालापुरवा थाना केसरगंज जनपद बहराइच  उम्र-18 वर्ष
10- अदनान पुत्र रईस अहमद निवासी बहरैचा थाना हजूरपुर जनपद बहराइच  उम्र-20 वर्ष
11- जगतराम पुत्र बाबादीन निवासी फत्तापुरकला थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी  उम्र-21 वर्ष
12- हामिद पुत्र शहीदुर्रहमान निवासी उपधीपट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-21 वर्ष
13- जरीन पुत्री अनीसुर्रहमान निवासी उपधीपट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-05 वर्ष
14- सैयदा पुत्री जावेद निवासी उपधीपट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-05 वर्ष
15- आसिम पुत्र मो0सालिम निवासी नागेश्वर मन्दिर थाना कोतवाली नगर बाराबंकी
16- विशाल पाण्डेय पुत्र बुहराम निवासी कटका थाना हजूरपुर जनपद बहराइच उम्र-21 वर्ष
17- अली हसन पुत्र निजामुद्दीन निवासी पुरैनी थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-35 वर्ष
18- तालुकदार पुत्र रामफल निवासी हरवाटांड थाना हजूरपुर जनपद बहराइच उम्र-32 वर्ष
19- अलखराम पुत्र गंगाराम निवासी वरगदीकोट थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा उम्र-28 वर्ष
20- अनन्त राम पुत्र भैरोदीन निवासी निन्दूरा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा उम्र-58 वर्ष
21- पवन कुमार पुत्र स्व0 नन्हे निवासी कुर्मिन वरवालिया थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा उम्र-28 वर्ष
22- शारदा पत्नी राजेश निवासिनी पृथ्वीनाथ सुसगवां थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा उम्र-33 वर्ष
23- तरूण कनौजिया पुत्र राजेश निवासी पृथ्वीनाथ सुसगवां थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
24- राजेश कुमार कनौजिया निवासी पृथ्वीनाथ सुसगवां थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा उम्र-35 वर्ष
25- मनीष कुमार पुत्र आफत निवासी जगतापुर थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा उम्र-20 वर्ष
26- राहुल पुत्र पट्टेलाल निवासी धनराजपुर थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-19 वर्ष
27- घायल अज्ञात पुरूष उम्र करीब-38 वर्ष

 

Related Post