Monday, May 20 2024

असिस्टेंट प्रोफेसर के पति बने डीएसपी

FIRSTLOOK BIHAR 22:58 PM बिहार

भागलपुर : भागलपुर के सुंदरवती महिला कालेज (एसएम कालेज) की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सुप्रिया श्रीवास्तव के पति कनिष्क श्रीवास्तव ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की परीक्षा में सफलता पाई है। उन्हें बीपीएससी में 35वां स्थान प्राप्त हुआ है और डीएसपी के पद के लिए चुने गये हैं। कनिष्क ने बताया कि वे मूलरूप से मोतिहारी के रहने वाले हैं। सुप्रिया दर्शनशास्त्र की प्रोफेसर हैं। उनके पिता केके श्रीवास्ताव सरकारी सेवा से सेवानिवृत हुए हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा मोतिहारी से ही हुई है। इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई इलेक्ट्रिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से पूरी की।

बीपीएससी की तैयारी के बारे में कनिष्क ने बताया कि 2018 से उन्होंने तैयारी शुरू की थी। यह उनका दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में जो रैंक आया था। उससे वे संतुष्ट नहीं थे, इस कारण उन्होंने अपनी तैयारी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रयास नहीं छोडऩा चाहिए। कहा कि इससे भी बेहतर करने का प्रयास जारी रहेगा। युवाओं को उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि सतत प्रयास और लक्ष्य निर्धारण से सफलता संभव है। इस कारण प्रयास कभी नहीं छोडऩा चाहिए। उन्होंने कुछ दिनों तक प्राइवेट नौकरी की थी, जिसके बाद तैयारी शुरू कर दी।

Related Post