Monday, May 20 2024

जमीनी विवाद में चाचा ने कर दी भतीजे व बहू की हत्या

FIRSTLOOK BIHAR 21:55 PM बिहार

पटेढ़ी बेलसर ( वैशाली ) : बेलसर ओपी के जारंग गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर हुयी आपसी विवाद में दो लोगों की मौत हो तथा दोनों की हत्या उनके चाचा ने ही कर दी। मृतक पति पत्नी ही थे। मिली जानकारी के अनुसार जारंग गांव निवासी शशि कांत ठाकुर एवं उनके पट्टीदार हरिनारायण ठाकुर के बीच जारंग चौक स्थित एक बीघा में बने मार्केट को लेकर शनिवार की सुबह में विवाद शुरू हो गया। कुछ देर बाद ही यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से एक दूसरे पर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार चलने लगे। इसी दौरान चाचा हरिनारायण ठाकुर ने अपने सहोदर भतीजे शशिकांत ठाकुर एवं उसकी पत्नी को धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। दूसरी ओर घायल चाचा हरिनारायण को ग्रामीणों ने इलाज के लिए हाजीपुर भेज दिया है। जंहा उसकी भी हालत गंभीर है।

तीन दिन पहले दरभंगा से आया था घर

ग्रामीणों ने बताता कि तीन दिन पहले ही शशि दरभंगा से अपने घर सपरिवार आया था। दरभंगा में ही रहकर बढ़ई का काम करता था। उसके तीन साल एवं दो साल का दो बेटा भी है। पड़ोसियों ने बताया कि मृतका संगीता देवी चार माह की गर्भवती भी थी। 15 वर्षो से उनलोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक के दादी दया देवी अपने दो पुत्र लखन ठाकुर एवं हरिनारायण ठाकुर को ही सिर्फ जमीन लिखा था। वहीं शशि के पिता लालबाबू ठाकुर को जमीन नहीं लिखा था। इसी को लेकर हमेशा विवाद हो रहा था। इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ सदर राघव दयाल ने बताया कि यह जमीन विवाद को लेकर हत्या का मामला है। लोगों ने बताया है कि हरिनारायण ठाकुर ने उक्त दोनों की हत्या कर दी है।

Related Post