Tuesday, May 21 2024

बिहटा में करंट से महिला की मौत, लापरवाही के आरोप में एक हिरासत में

FIRSTLOOK BIHAR 21:57 PM बिहार

बिहटा-शनिवार को अहले सुबह बिहटा थानाक्षेत्र के रामनगर गांव में फूल तोड़ने के दौरान बिजली के संपर्क में आने से एक महिला की मौत हो गयी।मृतक महिला की पहचान रामनगर गांव निवासी हरेंद्र ठाकुर की 49 वर्षीय पत्नी चंपा देवी के रूप में हुई है ।घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। लापरवाही के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

फूल बागान की सुरक्षा को लेकर लगाया था बिजली प्रवाहित तार

बताया जाता है कि गांव में गनौरी भगत फूल का खेती कर रखा है।फूल को कोई और नही तोड़े उसके बचाव के लिये चारो तरफ से बिजली का नंगा तार करंट प्रवाहित कर रखा था।शनिवार को अहले सुबह चंपा देवी माता को फूल अर्पित करने के लिये उक्त फूल के बगान से फूल तोड़ने चली गयी।लेकिन उसे क्या पता था कि उक्त फूल बगान में बिजली का करंट प्रवाहित है।जैसे ही फूल तोड़ना चाही बिजली की करंट की संपर्क में आ गयी और झुलस कर घटना स्थल पर दम तोड़ दिया।घटना की सूचना पर परिजनो में कोहराम मच गया।वहीं आसपास के लोग आक्रोशित होकर फूल बगान मालिक के घर पर चढ़ कर हंगामा शुरू कर दिया ।मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर फूल बगान मालिक गनौरी भगत को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।

Related Post