Tuesday, May 21 2024

शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने को लेकर निकला फ्लैग मार्च

FIRSTLOOK BIHAR 22:09 PM बिहार

गया : दशहरा में अमन चैन और शांति बनाए रखने के लिए गुरुवार को शहर के सड़कों पर पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल बीएमपी के जवान शामिल थे। मार्च में शामिल जवान और अधिकारी वैसे अराजक तत्व को संदेश देने का काम कर रहे थे जो दशहरा में विधि व्यवस्था भंग करने और अशांति फैलाने का प्रयास करेंगे।

निर्भीक होकर करें माता का दर्शन

पुलिस ने साफ तौर पर कहा है दशहरा में कहीं अशांति नहीं होगी। जो भी लोग अपने परिवार के साथ नवमी व दसवीं को शहर में भ्रमण करने के लिए निकलेंगे। वह भयमुक्त होंगे और निर्भिक तरीके से माता दुर्गा का दर्शन करेंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही निरंतर गस्ती भी कराई जा रही है।

सिविल लाइन थाना से निकलकर कचहरी रोड डाक बंगला समाहरणालय जीबी रोड कोतवाली गोलपत्थर चौक पंचायती अखाड़ा मोरिया घाट नई गोदाम होते हुए गया रेलवे स्टेशन आदि मार्गों पर भ्रमण किया।

Related Post